पीलीभीत, फरवरी 9 -- त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में सिमरोली ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिये आठ लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। सिम्बुआ में ग्रापं सदस्य पद पर एकमात्र चंद्रावती ने आवेदन किया। सुबह से ही ब्लाक परिसर में उपचुनाव को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई। निर्वाचन अधिकारी प्रताप नारायण, एआरओ रामदयाल ने अटल सभागार में नामांकन पत्र जमा करने के लिये आवेदन मांगे। करीब दो घन्टे तक सभी प्रत्याशी जिपं, ग्रापं, क्षेत्र पंचायत नोड्यूज को लेकर संशय में रहे। बाद में आरओ ने अफसरों से वार्ता के बाद तीनों अदेय प्रमाणपत्र नामांकन के लिये जरूरी बताए। प्रत्याशियों को सुविधा ये दी गई है कि वो नामांकन प्रपत्रों की जांच के समय 10 फरवरी को छूटे प्रपत्र नोड्यूज आदि जमा कर सकते हैं। जिपं के नोड्यूज के लिये एएमए हरमीक सिंह ने दफ्तर में व्यवस्था की है। उनसे ...