दरभंगा, मार्च 5 -- सिंहवाड़ा। सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन बच्चों के साथ एक महिला के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में महिला के पति ने सिमरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने बनौली निवासी रामेश्वर भगत उर्फ बौकू को नामजद किया है। उन्होंने कहा है कि वह अपनी मां को इलाज के लिए पटना ले गए थे। इसी बीच उसकी पत्नी को आरोपी ने बहला-फुसलाकर सिमरी चौक पर बुला लिया। महिला तीनों बच्चों को साथ लेकर जेवर व रुपए सहित सिमरी चौक पर आ गई। जब उसके वृद्ध पिता ने पतोहू को टोका तो उसने उन्हें भी अपमानित कर दिया। जब उसके मोबाइल पर फोन किया तो रामेश्वर भगत ने फोन उठाकर काट दिया। फिर रामेश्वर के मोबाइल पर फोन कर पत्नी एवं बच्चों को वापस कर देने की बात कही। इस पर वह धमकी देने लगा और गाली-गलौज करने लगा। सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने ...