बक्सर, जुलाई 22 -- लाभ होगा 02 करोड़ खर्च कर बनाई जाएगी सड़क, आवागमन में होगी सहूलियत 1.2 किलोमीटर लंबी सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनेगी फोटो संख्या-20, कैप्सन- सिमरी से तिलक राय हाता जाने वाली जर्जर सड़क। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत सिमरी से तिलक राय के हाता वाया यादव टोला तक सड़क का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए निविदा भी निकाली गई है। इससे ग्रामीणों के आवागमन के लिए पक्की व सुगम रास्ता मिलेगी। वहीं आसपास के कई गांवों को इसका फायदा होगा। दरअसल, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 02 करोड़ की लागत से सिमरी से तिलक राय वाया यादव टोला की सड़क की पीसीसी कार्य कराई जाएगी। उम्मीद है कि अगले दो से तीन महीमें उक्त मार्ग के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो जाएगी। फिलहाल इसके लिए निविदा की प्रक्रिया चल र...