बक्सर, सितम्बर 27 -- युवा के लिए ---- नया उत्साह विभाग से प्रोन्नति मिलने के बाद शिक्षकों में खुशी का माहौल शनिवार को शिक्षकों ने आवंटित विद्यालयों में किया योगदान सिमरी, एक प्रतिनिधि। लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को आखिरकार सफलता मिल ही गई। जिले के कुल 221 शिक्षकों को विभाग ने प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति दी है। इनमें सिमरी प्रखंड क्षेत्र के भी कुल 21 विद्यालय शामिल हैं, जहां अर्हता पूरी करने वाले शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति दी गई है। शनिवार को नवपदोन्नत प्रधानाध्यापकों ने विभाग द्वारा आवंटित विद्यालयों में योगदान कर एक नई पारी की शुरूआत की। प्रमोशन के बाद उनके चेहरे पर खुशी की लकीर स्पष्ट झलक रही थी। जिला शिक्षक प्रोन्नति एवं स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्रधानाध्यापक के पद पर उच्चतर प्र...