सहरसा, नवम्बर 7 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। लोकतंत्र का महापर्व सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के 15 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है। ताज किसके सर सजेगा यह 14 नवंबर को मतगणना के बाद तय होगा। इस चुनाव में हालांकि मतदाताओं के बीच उत्साह उत्साह देखा गया। युवा मतदाता की में ख़ासा उत्साह देखा गया। सिमरी बख्तियारपुर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ आलोक राय ने बताया कि इस विधानसभा में लगभग 65.72% मतदान किए गए हैं। गुरुवार की सुबह होते ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का मेला लगा रहा। महिला, पुरुष, वृद्ध एवं पहली बार मतदान करने वाले युवा ने भी जमकर मतदान में हिस्सा लिया। गुरुवार की अहले सुबह मतदान केंद्र पर मतदान कर्मी सहित सुरक्षा बल तैनात थे। मतदा...