बक्सर, जून 23 -- फोटो संख्या-14, कैप्सन- सोमवार को सिमरी के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करते प्रशासनिक अधिकारी। सिमरी, एक प्रतिनिधि। मानसून की दस्तक के साथ ही गंगा नदी के तटवर्ती इलाकों में प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ एवं कटाव को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। बाढ़ के पूर्व किए जाने वाले राहत एवं बचाव के इंतजाम कमजोर न पड़ जाए। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी कोईलबर तटबंध के बाढ़ प्रभावित गांवों का चक्कर लगाना शुरू कर दिए हैं। सोमवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह प्रशासनिक प्रखंड प्रभारी सतेन्द्र त्रिपाठी, बीडीओ लोकेन्द्र यादव, सीओ भगवती शंकर पाण्डेय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के तटबंधों, और कटावरोधी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अभियंता को बाढ़ की सभी संरचनाओं की मजबूती सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। वहीं, कटावरोधी कार्य में उप...