सहरसा, नवम्बर 6 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को 3 लाख 36 हजार 6 सौ 25 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में कुल 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आजशाम ईभीएम में बंद होगा। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में पुरूष मतदाता की संख्या 1 लाख 76 हजार 696 है। जबकि महिला मतदाता की संख्या 1 लाख 59 हजार 9 सौ 15 है। इस बार के चुनाव को लेकर 410 मतदाता केन्द्र बनाए गए हैं। चुनाव को लेकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराने के लिए चुनाव के लिए गठित विभिन्न कोषांग दिन रात का कार्यरत है। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों को वेबकास्टिंग मतदान केंद्र बनाया गया है। वहीं पिंक मतदान केंद्र में मतदान केंद्र संख्या 37 मध्य विद्यालय सतवार उत्तरी भाग, मतदान कें...