सहरसा, फरवरी 8 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा के शुक्रवार के 5 वें दिन सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित 3 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हो गया। तीन परीक्षा केन्द्र पर शुक्रवार के 5 वें दिन कुल 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाई गई। तीनों परीक्षा केंद्र पर छात्रा परीक्षार्थी परीक्षा दें रहीं हैं। आज रसायन शास्त्र एवं अंग्रेजी की परीक्षा में परीक्षार्थी की भीड़ उमड़ी रही। जिसके कारण तीनों परीक्षा केंद्र के मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। सिमरी बख्तियारपुर उच्च विद्यालय में प्रथम पाली साइंस में 259 परीक्षार्थी उपस्थित रही एवं 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रही। एवं दूसरी पाली आर्ट्स में 384 में 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रही। प्रोजेक्ट कन्या उच्च व...