बक्सर, अगस्त 14 -- पेज वन के लिए ----- कोहराम आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोगों की नजर पड़ी थी शाम में नीलामी मोड़ के पास स्थित खेत में पटवन कर रहे थे सिमरी, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के भोजपुर-डुमरी पथ पर नीलामी मोड़ के पास करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। दोनों खेत का पटवन कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुरासन गांव निवासी स्व विजय राय के पुत्र अनिल राय 42 अपने छोटे बेटे अनिकेश 18 के साथ गुरुवार की शाम नीलामी मोड़ के पास स्थित खेत में पटवन कर रहे थे। इसी बीच अनिल राय करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गए और बेसुध हो जमीन पर गिर गए। उन्हें गिरा देखा उनका बेटा अनिकेश वहां पहुंचा और ज्योंही उन्हें हाथ लगाया कि वह भी करंट की चपेट में आकर वहीं गिर पड़ा। आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोगों की नजर पड़ी तो पिता-पु...