बक्सर, सितम्बर 2 -- पेज तीन के लिए ------ जांच पीड़ित गृहस्वामी ने एफआईआर के लिए दिया आवेदन पीछे की खिड़की तोड़कर चोर घर में घुसकर आ गए थे सिमरी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामपुर मठिया गांव में दस लाख नगद सहित गहना चोरी की घटना हुई है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पीड़ित गृहस्वामी मोहन यादव ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि बीती रात उसके घर के पीछे की खिड़की तोड़कर चोर घर में घुस गये। इसके बाद घर में रखें बक्सा व आलमीरा का दरवाजा तोड़ नगद दस लाख रुपये अपने साथ ले गए। इसके साथ ही सोने का गले के तीन भर का हार, मंगटिका, नथिया, कान का झुमका, दो मंगलसूत्र, दो सिकड़ी, दो पायल, सोने की महावीरी सहित अन्य जेवर अपने साथ लेते गए है। पीड़ित गृहस्वामी का कहना है कि उसे रात के समय कोई भी आहट या आवाज नहीं सुनाई दी थी। सुबह जब नींद खु...