सहरसा, सितम्बर 12 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार स्थित उच्च विद्यालय मैदान में शुक्रवार को आयोजित एनडीए के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। सम्मेलन में एनडीए के सभी घटक दलों की भागीदारी होगी। सम्मेलन में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री प्रेम कुमार, मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव, पूर्व सांसद सुशील कुमार और जदयू के प्रदेश प्रवक्ता विधान पार्षद नीरज कुमार शिरकत करेंगे। इसके अलावा लोजपा, रालोसोपा और हम पार्टी के वरीय नेता भी शामिल होंगे। गुरुवार को सम्मेलन स्थल का पूर्व विधायक डॉ. अरुण कुमार, जदयू के जिला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार देव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन साह, जदयू महासचिव ललन यादव, लोजपा के पूर्व वि...