सहरसा, फरवरी 18 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के किसानो के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब उन्हें अपने खेतों की मिट्टी की जांच के लिए जिला मुख्यालय सहरसा नहीं जाना पड़ेगा। सोमवार को बिहार सरकार के कृषि मंत्री मंगल पांडे वर्चुअल तरीके से उद्घाटन कर सिमरी बख्तियारपुर के किसानों को तोहफा दिया है। जिसके कारण आज से सिमरी बख्तियारपुर में ही एक आधुनिक मिट्टी जांच प्रयोगशाला कार्य करना प्रारंभ हो गया है। यहां किसान आसानी से मिट्टी की जांच करा सकेंगे और उन्हें मृदा हेल्थ कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा। सिमरी बख्तियारपुर ई-किसान भवन में स्थापित इस प्रयोगशाला के निर्माण पर लगभग 75 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इसकी सालाना जांच क्षमता करीब 10 हजार सैंपल तय की गई है। यहां पर किसानों को मिट्टी की गुणवत्ता, पोषक तत्वों की...