बक्सर, दिसम्बर 5 -- कौतूहल सिमरी स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को जन्म लिया बच्चा जन्म के लगभग एक घंटे के बाद शिशु की हो गई मौत सिमरी, एक प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमरी मे शुक्रवार की सुबह एक महिला ने अनोखे बच्चे को जन्म दिया। मानव की आकृति से भिन्न बच्चा अस्पताल कर्मियों के साथ आस-पास के लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ था। उसे देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी। हालांकि, प्रसव के एक घंटे बाद ही नवजात की मौत हो गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि अद्भुत बच्चे के नाक की ललाट पर सिंघ की तरह लंबा निकला हुआ था, जिसमें एक ही छिद्र था। जबकि, बच्चे की एक आंख नाक के नीचे थी तथा मुंह सामान्य शिशु के अपेक्षाकृत काफी छोटा था। जन्म के समय नवजात का वजन 1200 ग्राम था। प्रसुता ने कुल 29 सप्ताह 6 दिन गर्भाधान के पश्चात...