सहरसा, जून 27 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर चल रहे निर्माण और जीर्णोद्धार कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु किया गया। इस दौरान नवनिर्मित रेलवे स्टेशन के छत से पानी लीकेज की शिकायत पर बिफर गए। साथ मौजूद इंजीनियर ने पूछने पर बताया कि छत की जॉइंट पर ये समस्या आया है, इसे जल्दी ही ठीक कर लिया जाएगा। सासंद ने इसे अविलंब ठीक करिए। निरीक्षण के दौरान सांसद ने स्टेशन परिसर में चल रहे विभिन्न कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया और मौजूद अधिकारी आईओडब्लू संजीव कुमार से विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, संजीव जायसवाल, टंडन पुरुषोत्तम, विजय कुमार वीएस, राकेश रौशन, रौशन रा...