सहरसा, मई 25 -- सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि शनिवार को एनएच-107 पर स्थित भोरा चौक बायपास के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर से बलबा हाट जाने वाली सड़क मार्ग की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा ट्रक गलत दिशा से आ रही थी और उसी दौरान सामने से जा रहे बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान तैघरा गांव निवासी स्वर्गीय जनार्दन सिंह के पुत्र सुबोध कुमार सिंह (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल, सिमरी बख्तियारपुर लाया गया, जहां उ...