सहरसा, जून 14 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र इन दिनों भीषण गर्मी और उमस से झुलस रहा है। तापमान में लगातार हो रही वृद्धि और हीट स्ट्रोक की स्थिति ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। लेकिन इन विकट परिस्थितियों में भी नगर परिषद द्वारा नागरिकों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे आम जनता खासकर गरीब व ग्रामीण वर्ग के लोग काफी परेशान हैं। नगर परिषद क्षेत्र के चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर दो वर्ष पूर्व लगाए गए शीतकालीन पेयजल संयंत्र (वॉटर कूलर/रेफ्रिजरेटर) इस समय पूरी तरह से बेकार हो चुके हैं। दुर्गा स्थान परिसर और रेलवे स्टेशन चौक स्थित संयंत्र खराब अवस्था में पड़े हैं। नगर परिषद ने जिन ठिकानों पर यह संयंत्र लगाए थे, वे स्थान हैं बड़ी दुर्गा स्थान परिसर, रानीबाग मेन मार्केट...