सहरसा, अगस्त 18 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार स्थित राम जानकी ठाकुर बाड़ी में भव्य दो दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी मेला का आयोजन किया गया। मेले में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का भक्तिमय वातावरण देखने को मिला और श्रद्धालुओं की भीड़ उत्सव की गरिमा बढ़ाती रही। रविवार को मंदिर का पट खुलते ही पूजा स्थल पर भगवान श्रीकृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं। शनिवार की मध्यरात्रि को विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न की गई। इस अवसर पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तिमय धुनों और गगनभेदी जयकारों के बीच भक्तों ने पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ हिस्सा लिया। मेला स्थल पर चाट, चौमीन, गोलगप्पे, आइसक्रीम, जलेबी, मुरही सहित बच्चों और युवाओं के लिए खिलौ...