सहरसा, दिसम्बर 20 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। बिहार राज्य जैव विविधता परिषद एवं सहरसा प्रमंडल के तत्वावधान में सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद स्थित कला भवन में गुरुवार को ग्राम स्तरीय जैव विविधता प्रबंधन समितियों (बीएमसी) के अध्यक्षों, सदस्यों एवं संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों के क्षमता विकास हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अनुमंडल क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ एवं बनमा ईटहरी प्रखंड की तीन पंचायतों से बीएमसी अध्यक्ष, सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों सहित कुल 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार राज्य जैव विविधता परिषद के संयुक्त निदेशक हेमकांत राय, उप निदेशक शरत चिंतपल्ली, सिमरी बख्तियारपुर के एसडीओ आलोक राय एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी कौशिक अख्तर सहित अन्य पदाधिकारियों एव...