सहरसा, जुलाई 19 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। देश की आज़ादी के 78वें वर्षगांठ के पूर्व सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र पूरी तरह देशभक्ति की रोशनी से सराबोर होने जा रहा है। नगर परिषद द्वारा शहर को तिरंगे के रंग में रंगने की भव्य तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। इस बार स्वतंत्रता दिवस से पहले शहर के मुख्य सड़कों, चौक-चौराहों और पोखरों को तिरंगा लाइटों से सजाया जाएगा। इसको लेकर मुख्य बाजार एवं पोखर के समीप लाइट लगाने के लिए पोल स्तंभ का निर्माण किया जा रहा है। 15 सौ तिरंगा लाइट: नगर परिषद उपसभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की ने जानकारी दी कि नगर क्षेत्र को सुंदर, आकर्षक और गौरवमयी बनाने के उद्देश्य से यह विशेष पहल की गई है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा करीब 1,500 तिरंगा लाइट लगाने की योजना है, जिस पर करोड़ों रुपय...