सहरसा, अगस्त 8 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर व बलवाहाट थाना क्षेत्र में मंगलवार एवं बुधवार की रात्रि चोरों ने एक के बाद एक कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। आधा दर्जन से अधिक दुकानों व घरों को निशाना बनाकर चोरों ने लाखों रुपये के नकद, आभूषण व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए। घटना से आमजन में दहशत का माहौल है वहीं स्थानीय व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। विकास ज्वेलर्स से 80 हजार के चांदी के आभूषण चोरी: बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हुसैन चक चौक पर स्थित विकास ज्वेलर्स में चोरों ने वेंटिलेटर तोड़कर घुसपैठ की। दुकान के मालिक आशीष कुमार ने बताया कि सुबह सफाईकर्मी ने टूटा वेंटिलेटर देखा, जिसकी सूचना पर जब वह दुकान पहुँचे तो देखा कि चोर चांदी की राखी, कटोरी, गिलास व प...