बक्सर, दिसम्बर 24 -- सिमरी। पुराना भोजपुर-सिमरी पथ के चौड़ीकरण के कार्य का निरीक्षण डीएम साहिला ने किया। निरीक्षण के क्रम में सामने आया कि पथ की कुल 9.3 किलोमीटरहै। जिसका चौड़ीकरण कार्य किया जाना है। जिसमें लगभग 4.8 हेक्टेयर भूमि वन विभाग के अंतर्गत आ रहा है। जिसकी स्वीकृति वन विभाग से अब तक अप्राप्त है। कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को निदेश दिया कि वन विभाग के भूमि के अतिरिक्त शेष सभी संबंधित पथ का चौड़ीकरण 15 दिनों के अंदर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। शेष पथ के चौड़ीकरण हेतु वन विभाग से समन्वय स्थापित कर स्वीकृति प्राप्त करते हुए कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...