सहरसा, दिसम्बर 18 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल परिसर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। इस क्रम में अंचल अधिकारी शुभम वर्मा ने अस्पताल के आसपास सरकारी भूमि पर अवैध रूप से संचालित चाय-पान एवं गुटका की दुकानों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा बलपूर्वक कार्रवाई के साथ कानूनी कदम उठाए जाने की चेतावनी दी गई है। अंचलाधिकारी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार अंचल सिमरी बख्तियारपुर, मौजा बख्तियारपुर थाना संख्या 64 अंतर्गत अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर के आसपास प्रखंड सिमरी बख्तियारपुर की सरकारी भूमि खेसरा संख्या 1182 पर अतिक्रमण किया गया है। इस संबंध में अंचल कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर के ऑनलाइन अतिक्रमण वाद संख्या 1002/2024-25 के तहत पूर्व में प्र...