नवादा, मई 28 -- वारिसलीगंज, निसं वारिसलीगंज नप के सिमरी बीघा ग्रामीण स्व. मदन सिंह का एकमात्र पुत्र 26 वर्षीय कुंदन कुमार की हत्या मंगलवार को पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में चागड मोड़ के समीप दिनदहाड़े गोली मार कर दी गई है। इसकी सूचना मिलने पर मृतक के परिजन पटना रवाना हो गए हैं। बताया गया कि युवक कुंदन पटना के रामकृष्णा नगर में किराए के मकान में रहता था। युवक की शादी छह माह पूर्व हुई थी। युवक अपने पांच बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता की भी हत्या ढाई दशक पहले वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन के समीप कर दी गई थी। बताया गया कि युवक कुंदन एक दशक पहले से पटना में रहकर विद्युत उपकरणों आदि का व्यवसाय करता था। घटना की सूचना बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। संवाद प्रेषण तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस शव को पोस्टमार...