औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- औरंगाबाद सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के सिमरी गुमटी के समीप शनिवार को रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे एक मजदूर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान खुदवां थाना क्षेत्र के रघु बिगहा गांव निवासी जानकी सिंह के 35 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है। इस घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया और मुआवजे की मांग की। बताया गया कि जितेंद्र सिंह यहां एक ठेकेदार के माध्यम से मजदूरी का काम कर रहे थे। अचानक दो ट्रेनें आ रही थी जिसके बाद जितेंद्र भागते हुए उसी रेलवे ट्रैक पर आ गए, जिससे ट्रेन गुजरने वाली थी। इसी बीच ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। बताया गया कि वह गरीब परिवार से हैं। उनके पांच बच्चे हैं। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश हो गया। सूचना पर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी...