बक्सर, जून 17 -- डुमरांव। सीएस शिवकुमार प्रसाद चक्रवर्ती ने तत्काल प्रभाव से सिमरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डा. प्रेमचंद्र प्रसाद को पद से हटा दिया है। इनके स्थान पर तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजापुर 'सिमरी के डा. संतोष कुमार को अगले आदेश तक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिमरी नामित किया जाता है, एवं बिहार कोषागार संहिता नियमावली के तहत तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी घोषित किया जाता है। मालूम हो कि डा. प्रेमचंद्र ही डुमरांव में अल्ट्रासाउंड की सेवा प्रदान करते हैं, जिसको लेकर रविवार को मामला खड़ा हो गया था। सीएस ने आदेश निकाल सारे मामले पर विराम लगा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...