सहरसा, अक्टूबर 27 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। लोक आस्था और सूर्योपासना का महापर्व छठ श्रद्धा व उल्लास के साथ शुरू हो गया है। शनिवार को व्रतियों ने खरना कर निर्जला उपवास की शुरुआत की। आज की संध्या के समय श्रद्धालु अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। वहीं मंगलवार की प्रातः उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय व्रत का समापन होगा। छठ पर्व को लेकर नगर क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। मुख्य बाजारों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोग पूजा सामग्री की खरीदारी में जुटे रहे। इधर नगर प्रशासन ने सभी 28 छठ घाटों की सजावट व सफाई पूरी कर ली है। नगर परिषद क्षेत्र के उच्च विद्यालय छठ घाट को आकर्षक रूप से सजाया गया है। घाटों पर रोशनी, रॉलेक्स व प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। साथ ही जलाशयो...