सहरसा, मई 19 -- सहरसा, नगर संवाददाता/मनीष कुमार सिंह। स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में सिमरीबख्तियारपुर के लोगों को बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है। सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए पचास बेड का एक महत्वपूर्ण देखभाल ब्लॉक (सीसीयू) बनाया जाएगा।इसका फायदा गंभीर बीमारियों, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना होगा। इस ब्लॉक में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड, वेंटिलेटर, बीपी पल्स मॉनिटर सहित अन्य जीवन रक्षक उपकरण मशीनें होंगी। यह एक मल्टी-स्पेशलिटी सेंटर होगा। जिसमें आईसीयू और स्टेप-डाउन यूनिट्स (एसडीयू) होंगी। इससे गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को ठीक होने पर आसानी से दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने के प्रर्याप्त बंदोबस्त होंगे। क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) में आइसीयू, आइसोले...