बेगुसराय, नवम्बर 21 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। शुक्रवार को मुंडन संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त रहने की वजह से सिमरिया धाम में गंगा तट पर मुंडन संस्कार को लेकर लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शुक्रवार की अहले सुबह से ही मुंडन संस्कार के लिए लोग टेम्पो, बस, ट्रक, ई-रिक्शा, बाइक समेत अन्य वाहनों से पहुंचने लगे थे। पूरे सिमरिया गंगातट पर मुंडन गीत से गुंजायन हो रहा था। मुंडन संस्कार के बाद लोगों की भीड़ पूरी-जलेबी खाने के लिए सिमरिया धाम बाजार से लेकर चकिया, मल्हीपुर व बीहट तक विभिन्न होटल में दिन भर भारी भीड़ जुटी रही। इधर गंगानदी में स्नान के दौरान कोई श्रद्धालुओं नहीं डूबे इसको लेकर एसडीआरएफ व गोताखोर टीम के सदस्य रबर वोट के साथ मुस्तैद थे। इधर मुंडन संस्कार के मौके पर श्रद्धालुओं का आवागमन दिन भर होते रहने से सिमरिया गंगानदी तट से बीहट...