चतरा, मई 11 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया सीओ गौरव कुमार राय ने शनिवार को नोइंट्री का उल्लंघन कर पास कर रहे नौ वाहनों को पकड़ा है। सीओ ने बताया कि उक्त सभी वाहनों को सूचीबद्ध कर करवाई की जा रही है। दो वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। साथ ही दंड के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजी जा रही है। सीओ ने कहा कि लगातार सूचना मिल रही थी कि हर दिन कोल वाहन नो इंट्री का उल्लंघन कर पास कर रहे है।जिससे लोगो को परेशानी हो रही है। इस पर त्वरित करवाई करते हुए उक्त वाहनों को सिमरिया चौक पर पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...