चतरा, अगस्त 8 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि । सीओ गौरव कुमार राय ने गुरुवार को अभियान चलाकर सुभाष चौंक पर अतिक्रमण हटाया। अभियान चौक के चारों सड़कों पर चलाया गया। जहां सड़क के किनारे लगे दुकानों को हटवाया गया। इसके अलावा जेसीबी के माध्यम से भी कुछ दुकानों के समक्ष सीढ़ी आदि हटाये गये। साथ ही लगे टेंट को भी हटाया गया। दुकानदारों द्वारा यहां रक्षाबंधन त्योहार को लेकर राखी और मिठाई बेचने के लिए दुकान लगाया गया था। सीओ द्वारा इन दुकानों को हटा दिया गया। साथ ही दुबारा दुकान नहीं लगाने का निर्देश दिया है। इधर दुकान हटाए जाने से दुकानदारों में प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी है। साथ ही इस त्योहार में दुकानदार कुछ कमाते इसके पहले ही प्रशासन द्वारा दुकान हटा दिया गया। जिससे दुकादारों में परेशानी हो गई है। दुकानदारो ने कहां कि प्रशासन गरीबो पर बुलडोजर चलाती ...