रांची, मई 16 -- पिपरवार, संवाददाता। भाजपा के सिमरिया विधायक उज्जवल कुमार दास ने शुक्रवार को पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने पिपरवार क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी में मृतक पप्पु कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दिया। पिपरवार दौरे के दौरान उन्होंने पिपरवार क्षेत्र के संगम विहार क्लब में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के आवासीय कॉलोनी और ग्रामीण इलाकों में भाजपा को मजबूती प्रदान करने पर बल देने को लेकर दिशा- निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता अनिल कुमार पांडेय, अरुण कुमार सिंह, टननु सिंह, राजेंद्र चंद्रवंशी, बिजय कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...