चतरा, दिसम्बर 11 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सिंघानी के बलथरवा बागी से पंचमुखी चौंक तक पक्की सड़क बनाने को लेकर सिमरिया विधायक उज्जवल दास ने कुछ माह पूर्व अनुशंसा किया था, जिसके बाद विभाग सक्रिय होते हुए दिखाई दे रहा हैं। गुरुवार को ग्रामीण कार्य विभाग (आरईओ) के कनीय अभियंता राजेश कुमार बेदिया ने सिंघानी के जर्जर सड़क का डीपीआर तैयार करने के लिए सड़क का मापी किया। मालूम हो कि जर्जर सड़क को लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों ने कई आंदोलन कर चुके हैं। जिसके बाद जनप्रतिनिधि और भी रेस हो गए, हालांकि इससे पूर्व भी कई बार सड़क पक्की निर्माण कार्य को लेकर डीपीआर तैयार किया गया था लेकिन इससे पहले सफलता हासिल नहीं हुई। वहीं गुरुवार को जेई के द्वारा सड़क के मापी किए जाने के बाद ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...