चतरा, जनवरी 31 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया वन विभाग की टीम ने बुधवार को एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है। ट्रैक्टर सबानो गांव के सुरेंद्र साव का था। वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि चतरा डीएफओ मुकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी की सबानो गांव के रास्ते से लगातार अवैध बालू की ढुलाई की जा रही। गांव के रास्ते एक ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर सिमरिया की ओर जा रही है। सूचना के आधार पर मेरे नेतृत्व में प्रभारी वनपाल और वनरक्षी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और परक्षेत्र कार्यालय सिमरिया में सुरक्षित रखा गया है। वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर के विरुद्ध विधि संवत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध बालू परिवहन एवं भंडारण नहीं करने का सख्त निर्देश दिय...