चतरा, नवम्बर 13 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि रेफरल अस्पताल में झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर बुधवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन चतरा डीआरडीए निदेशक (जिला ग्रामीण विकास) अलका तिवारी, प्रमुख रोहन साहू, बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बृजनंदन प्रसाद और थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। डीआरडीए निदेशक ने कहा कि यह शिविर विशेष सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार किया गया है। रक्तदान शिविर में बीडीओ ने कहा कि लोगों को रक्तदान करना चाहिए। यह दान महादान में गिना जाता है। इसलिए समय- समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। शिविर में प्रखंड कार्यालय, सिमरिया के कर्मियों के द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया ग...