चतरा, अगस्त 18 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि । सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय में दुरदर्शी अधिकारियों ने प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताओ की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग के साथ बेहतर लाइब्रेरी की व्यवस्था की है। इसके लिए एसडीओ सन्नी राज, एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल और बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने संयुक्त रूप से रविवार को पुस्तक डोनेट कैंप का आयोजन किया। कैंप में एसडीओ, एसडीपीओ और बीडीओ ने अपने निजी खर्च से प्रतियोगिता तैयारी के लिए ढेर सारी पुस्तक डोनेट किये। अधिकारियों की अपील पर उपस्थित जनप्रतिनिधि और पत्रकारों ने भी पुस्तक के लिए राशि डोनेट किये। एसडीओ ने कहा कि सिमरिया में प्रतिभावों की कमी नहीं है। कमी है तो सिर्फ साधन और संसाधन की। इसलिए इन्हें तरास कर तैयार करने की हमलोग ने एक छोटी सी पहल की है। बीडीओ प्रसाद का सिमरिया में दुसरा कार्य काल ...