चतरा, नवम्बर 29 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि सिमरिया के रास्ते प्रति दिन लगभग दो हजार मालवाहक वाहन के गुजरने के कारण सड़क किनारे रहने वाले लोग त्राहिमाम कर रहे है। प्रशासन द्वारा दिन में सात बजे से शाम सात बजे तक नो इंट्री लगा दिया गया है। ऐसे में नो इंट्री खुलते ही भारी आवजाही के कारण शाम सात बजे के पहले दुकान बंद कर लोगों को अपने घरो में कैद होना पड जा रहा है। असमय दुकान बंद करने के कारण दुकनदारो को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है। एक ओर सडक किनारे रहने वाले जहां वायु प्रदुषण से ग्रसित है, वही दुसरी ओर सडक पर निकलने वाले बेमौत दुर्घटना के शिकार हो रहे है। प्रशासन द्वारा जाम से निजात और आम लोगों के ध्यान में रखते हुए तीन बायपास सडक निर्माण की निविदा भी निकाली गई। परंतु दो निविदा डालने के बाद रद कर दिया गया जबकि तीसरा बायपास वन विभाग के एनओ...