बेगुसराय, नवम्बर 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सिमरिया में बन रहे हाट परिसर से अतिक्रमण को हटाने के लिए डीएम ने एसडीओ को त्वरित कार्रवाई करने को कहा है। इसके साथ ही झमटिया घाट, अयोध्या घाट, मुंगेर घाट सहित सभी प्रमुख घाटों का निरीक्षण कर वहां बेहतर साफ-सफाई, व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण और विकास कार्यों को गति देने पर बल दिया। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत संचालित कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला गंगा समिति की बैठक शुक्रवार को डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई। डीएम ने नमामि गंगे परियोजना के विभिन्न घटकों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की साथ ही गंगा नदी के संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण तथा जन-जागरूकता से संबंधित कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। बैठक में अब तक किए गए कार्यों का विवरण प्र...