चतरा, नवम्बर 13 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। यातायात नियमों के उल्लंघन पर सिमरिया पुलिस ने बुधवार कि रात को विशेष जांच अभियान चलाया। इस अभियान में एसडीओ सन्नीराज, एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल, सीओ गौरव कुमार राय ,पुलिस निरीक्षक सनोज कुमार चौधरी, थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। कारवाई मोटर वाहन अधिनियम के तहत 57 वाहनों को जप्त किया गया। जांच में कई वाहन चालक मॉडिफाई लाइट, अधूरा या आधा तिरपाल ढकने, तथा प्रेशर हॉर्न के उपयोग जैसे उल्लंघनों में पकड़े गए। पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है। एसडीओ राज ने बताया कि ऐसे वाहन सड़क सुरक्षा के लिए खतरा हैं। मॉडिफाइड लाइट से सामने आने वाले वाहन या लोग चकमा खाकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। वही कृपाल नहीं ढके रहने के कारण दस्त गिरकर वायु प्रदूषण फैला रह...