चतरा, अगस्त 8 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि।थाना परिसर में गुरुवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर प्रमुख रोहन साव, सीओ गौरव कुमार राय, इंस्पेक्टर अनिल कुमार उरांव और थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून उपस्थित थे। थाना दिवस में विभिन्न क्षेत्रों से आठ मामले आये। जिसमें भूमि संबंधित छह मामले और लड़ाई झगड़े के दो मामले शामिल है। पांच मामले को ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। सीओ ने कहा कि जमीन संबंधित कोई भी मामले को अविलंब निष्पादन किया जाएगा। वही थाना प्रभारी ने कहा कि महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा आदि मामलों का थाना दिवस में निपटारा किया जाएगा। उन्होंने लोगो से किसी भी तरह के मामले को लेकर थाना दिवस में आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मामले का निष्पादन त्वरित किया जाएगा। मौके पर एसआई बिनोद तिवारी, सतीश सोनी सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्त...