चतरा, सितम्बर 11 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। चतरा लोकसभा क्षेत्र के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में उच्च तकनीकी शिक्षा का मामला अब प्रधान सचिव के पास पहुंचा है। सांसद चतरा कालीचरण सिंह ने रांची स्थित प्रधान सचिव, उच्च तकनीक शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है।पत्र में कहा गया है कि सिमरिया विधानसभा शैक्षणिक दृष्टिकोण से पिछड़ा हुआ है । सिमरिया विधानसभा में कुल सात ब्लाक हैं । बताया गया कि यहां की विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए हजारीबाग, रांची व चतरा जाते हैं । वर्तमान में सिमरिया विधानसभा में कोई भी सामुचित सरकारी महाविद्यालय उपलब्ध नहीं है । जहां विद्यार्थी को महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के लिए चतरा जाना पड़ता हैं । जिसकी दूरी अत्यधिक होने के कारण ग्रामीण व आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के छात्र छात्राओं उच्च शिक्षा प्राप्त करने में वंचित...