बेगुसराय, सितम्बर 2 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी के सिमरिया एक पंचायत के वार्ड दो स्थित वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट (डब्ल्यूपीयू) में एक ओर जहां गीले कचरे से जैविक खाद बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है वहीं दूसरी ओर कई बार पुनर्चक्रण योग्य ठोस कचरे को बछवाड़ा भेजा भी गया है। सिमरिया-एक के स्वच्छता पर्यवेक्षक कृष्ण मुरारी ने बताया कि जैविक खाद बनाकर फिलहाल फूल, सब्जी की खेती करने वाले किसानों को फिलहाल फ्री में दिये गये हैं। जैविक खाद का इस्तेमाल करने वाले किसानों ने बेहतर फीडबैक दिया है। लोहिया स्वच्छ बिहार में तकनीकी मदद कर रहे वाश इंस्टीच्यूट आईटीसी मुंगेर के बेगूसराय जिला समन्वयक पुरूषोत्तम कुमार ने सोमवार की शाम सिमरिया एक के डब्लूपीयू का मुआयना किया तथा यहां नाडेप प्रद्धति से उच्च गुणवत्ता वाली जैविक खाद तैयार होने तथा स्थानीय स्तर पर उप...