चतरा, अगस्त 30 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने शनिवार को (सीडीपीओ) बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया है। बीडीओ ने यह पदभार सीडीपीओ रीना साहू से ग्रहण किया। तत्पश्चात प्रभारी सीडीपीओ चंद्रदेव प्रसाद ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र का बेहतर संचालन के साथ कुपोषित बच्चों को विशेष ख्याल रखा जाएगा। ताकि आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र में कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें पौष्टिक आहार देने और कुपोषित उपचार केंद्र में उपचार कराया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में आंगनबाड़ी केंद्र बंद ना हो, इसके लिए महिला पर्यवेक्षिका को रोस्टर के अनुसार केंद्र निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया जाएगा। मालूम हो कि निवर्तमान सीडीपीओ रीना साहू का स्थानांतरण के बाद बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने सीडीपीओ का अतिरिक्त पदभा...