चतरा, मई 3 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शनिवार को विभिन्न संचालित योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने की। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने 17 पंचायतों मे क्रियान्वित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, पेंशन, 15 वे वित्त, कल्याण, आदिम जनजाति कल्याण, चापाकल मरम्मति , जीपीडीपी (ग्राम पंचायत विकास योजना) आदि कि क्रमवार समीक्षा की। इसके अलावा मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना में गड्ढा खुदाई, एरिया ऑफिसर ऐप्प, मानव दिवस सृजन, मिटी मोरम पथ की स्वीकृति एवं भौतिक स्थिति, बिरसा कूप सिंचाई और संवर्धन योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016 से वित्तीय वर्ष 2023 तक की लंबि...