चतरा, मई 8 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड स्तरीय चोपे पंचायत सचिवालय में गुरुवार को समस्त विभागों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने की। बैठक में ग्राम पंचायत चौपे के विकास हेतु की जाने वाली गतिविधियों पर चर्चा की गई। बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी अपने अद्यतन प्रतिवेदन के साथ उपस्थित हुए। सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा हुई। स्वास्थ्य उपकेंद्र चोपे में एएनएम/ सीएचओ पदास्थापित है। केंद्र में व्यवस्था संतोजनक पाई गई। बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं है। इस पर बीडीओ दारा बिजली कनेक्शन लेने का निर्देश दिया। बाल विकास परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत चोपे में 07 आँगनबाडी केंद्र एवं 03 मिनी आँगनबाडी केंद्र संचालित है।आंगनबाड़ी केंद्रो में पढ़ रहे बच्चों का नामांकन कक्षा एक में निकटतम विद्यालय में कराने का निर्देश ...