चतरा, जुलाई 26 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिला परिवहन पदाधिकारी सह सिमरिया प्रखंड नोडल पदाधिकारी इन्द्र कुमार द्वारा शुक्रवार को सिमरिया प्रखंड सभागार में सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान प्रखंड में संचालित विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, समयबद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने लंबित कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...