चतरा, दिसम्बर 29 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया प्रखंड के सुदूर क्षेत्र के लोग पहले साथी भाई से परेशान थे और अब इन दिनों हाथी के आतंक से परेशान है। पिछले एक पखवाड़ा से हाथी जंगल से सटे क्षेत्रों में आतंक मचा रखा है शनिवार की रात बानासाड़ी पंचायत के ईचाक खुर्द सीउरिया और पगार पंचायत के संडमा में लगे फसलों को भारी नुक्सान पहुंचाया। रात में ग्रामीणो की तत्परता के कारण हाथी को गांव से बाहर निकालने में सफल रहे। झारखंड निर्माण के साथ ही सिमरिया प्रखंड के लोग उग्रवादियों की कहर से त्रस्त हो गये थे। सिमरिया में माओवादी,टीएसपीसी और जेपीसी के बीच वर्चस्व की लडाई में आमलोग पिसते रहे। रघुवर सरकार के बाद जब लोगों को साथी भाई से निजात मिला तो हाथियों ने आतंक मचा रखा है। पिछले कई वर्षों से हाथी ने फसलों के साथ पालतू पशुओं को काफी क्षति पहुंचाया है। पि...