चतरा, सितम्बर 21 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि । सिमरिया प्रखंड में बनने वाले नये डिग्री कॉलेज का झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने अनुमोदन कर झारखंड सरकार को भेज दिया है। जिसका अंतिम रूप से 24 सितंबर को होने वाले सरकार के कैबिनेट की बैठक में पारित कर दिया जाएगा। उक्त जानकारी सिमरिया विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी मनोज कुमार चंद्रा ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए सिमरिया प्रखंडवासियों की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी। विदित हो कि तत्कालीन डीसी अमित कुमार के प्रयास से सिमरिया प्रखंड के ग्राम बन्हे के खाता नंबर 60 पलौट नंबर 129 रकबा 5 एकड़ जमीन डिग्री कॉलेज के लिए चयनित किया गया था। काफी झंझावात के बाद जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई करने के बाद उपायुक्त के निर्देश के बाद जिला ...