चतरा, जुलाई 21 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि सिमरिया प्रखंड के इचाक खुर्द के चंदिया कसियाडीह रोड नहीं बनने से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। गांव के दो छोर चंदिया से नावाडीह और कसियाडीह से सिमरिया तक प्रधानमंत्री सड़क ग्रामीण योजना के तहत रोड बना हुआ है। मात्र कसियाडीह से चंदिया तक दो किलोमीटर सड़क का निर्माण अभी तक नही हुआ है। जाडा और गर्मी में तो लोग चल लेते है, परंतु बरसात में आवागमन बाधित हो जाता है। इस दौरान वाहन से चलना तो दूर पैदल चलने में भी दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। ग्रामीण गेंदो भारती ने बताया की चंदिया में लगभग तीस घर दलित रहते है। बाकि तीस से चालीस घर पिछडी जाति के लोग रहते है। गर्मी मे हमलोग किसी तरह आना कर लेते है, परंतु बरसात मे कैद हो जाते है।स्थानीय राजदेव दांगी ने बताया कि चंदिया से कसियाडीह सड़क निर्माण के लिए एक वर्ष पूर...