चतरा, मई 30 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया टंडवा रोड में सिमरिया पैक्स के डाड़ी स्थित सील धान गोदाम के शटर को 27 मई की रात हाथियो ने तोड़कर लगभग चार क्विंटल धान खा गये। इस बाबत पैक्स अध्यक्ष गणेश दांगी के शिकायत पर प्रशासन द्वारा रखवाली के लिए चौकीदार की नियुक्ति की गई थी। 28 मई की रात जंगली हाथी ने व्यस्तम मार्ग के बावजूद एक बार फिर गोदाम पर धावा बोल दिया। इस दौरान रखवालो के शोर मचाने के बाद स्थानीय लोगों ने मशाल जलाकर ढोल नगाडे़ के साथ हाथी को खदेड़ने में कामयाब रहे। इस दौरान हाईवा चालको ने अपने अपने वाहन के हार्न और लाइट जलाकर भगाने मे सहयोग किया। चौकीदारो की सतर्कता के कारण कोई जान माल के क्षति नही हुई। पैक्स अध्यक्ष गणेश दांगी ने कहां कि कुछ लोग को हाथी द्वारा गोदाम के शटर तोड़े जाने की बात गले से नहीं उतर रहा था। परंतु दूसरे दिन हाथ...