चतरा, जून 18 -- चतरा, प्रतिनिधि। पशु तस्करों के विरुद्ध सिमरिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक वाहन पर लोड कर ले जा रहे पांच पशुओं को बरामद किया है। यह कार्रवाई सोमवार की रात को की गयी है। वहीं वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। यह कार्रवाई बैलगड्डा इचाक के समीप मुख्य सड़क से की गयी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई की है। सूचना मिली थी कि बैलगड्डा इचाक के समीप एक वाहन से पशुओं की तस्करी की जा रही है। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त स्कॉर्पियो को बरामद किया जिसमें पांच गायों को ले जाया जा रहा था। पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्कॉर्पियो का ड्राईवर फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि ये पशु हजारीबाग के एक पशु तस्कर द्वारा यहां से ले जाया जा रहा था। इस मामले में पुछताछ के लिये बैलगड्डा इचाक के एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गय...